Customised Ads
स्वाधीनता के पर्व पर झंडारोहण के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया

कानपुर नगर। शुक्रवार 15अगस्त 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज स्वतंन्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरयू नारायण बाल विद्यालय इंर कॉलेज आजाद नगर कानपुर में बच्चों के द्वारा प्रभात फैरी निकाली गईं।

इसके उपरांत विद्यालय के प्रबंधक भक्त शिरोमणि स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री जी के द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर झंडा रोहण का कार्यंक्रम संपन्न हुआ।

बच्चों के द्रारा अनेक प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए प्रबंधक जी के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया विद्यालय के समक्ष शिक्षक शिकषिकाओं ने बच्चों के द्वारा किए गए नृत्य व देशभक्ति गानों का भरपूर आनंद लिया और कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर यादव के द्वारा किया गया। पूरा कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार त्रिवेदी के निर्देशन मे संपन्न हुआ और कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने सबका आभार ब्यक्त किया।

टिप्पणियाँ