Customised Ads
जनपद में रोशनी से जगमगाए सरकारी व गैर-सरकारी भवन

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत भवनों की चमक
कानपुर नगर। बुधवार 13अगस्त 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की चतुर्थी वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। 15 अगस्त के उपलक्ष्य में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों, भवनों और प्रमुख स्थलों पर आकर्षक लाइटिंग की सजावट की गई। रंग-बिरंगी रोशनी से सजे भवनों ने पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया।

इस क्रम में मंडलायुक्त कार्यालय, लाल इमली, उर्सला चिकित्सालय, बड़ा डाकघर, जिलाधिकारी कार्यालय एवं जिलाधिकारी आवास की सजावट के कुछ छायाचित्र , जो इस अभियान की सुंदरता और उत्साह को दर्शाते हैं।

टिप्पणियाँ