कानपुर नगर। रविवार 10अगस्त 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) कानपुर शाखा द्वारा निर्मित, बहुप्रतीक्षित "जितेन्द्र कुमार लोहिया सभागार" का उद्घाटन, आज रविवार को एक गरिमामय समारोह में किया गया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता, आई.एम.ए. के राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ. दिलीप भानुशाली ने की, जिन्होंने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन के माध्यम से सभागार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर कानपुर, अखिल कुमार (IPS) एवं लोहिया कॉर्प लिमिटेड के चेयरमैन एवं एमडी, राज कुमार लोहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आई.एम.ए. कानपुर की अध्यक्ष, डॉ. नंदिनी रस्तोगी, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा, बिल्डिंग कमेटी चेयरमैन डॉ. वी.सी. रस्तोगी, बिल्डिंग कमेटी कन्वीनर डॉ. एस.के. मिश्रा, को-कन्वीनर डॉ. अमित सिंह, वित्त सचिव डॉ. दीपक श्रीवास्तव, समेत शहर की कई जानी-मानी चिकित्सा, सामाजिक एवं प्रशासनिक हस्तियां उपस्थित रहीं। डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने अपने स्वागत भाषण में कहा, "यह सभागार वर्षों की कल्पना और सामूहिक प्रयासों का प्रतिफल है। यह न केवल आई.एम.ए. कानपुर के लिए, बल्कि पूरे चिकित्सक समाज के लिए गौरव का विषय है। "उन्होंने सभागार के निर्माण में योगदान देने वाले सभी सदस्यों, पूर्व पदाधिकारियों और दाताओं को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय वक्तव्यों में शामिल हैं
डॉ. दिलीप भानुशाली "यह भवन केवल ईंट और पत्थरों से नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और चिकित्सा के प्रति निष्ठा से निर्मित है।"श्री अखिल कुमार "आई.एम.ए. कानपुर की यह पहल, शहर के सामाजिक और शैक्षिक परिदृश्य में मील का पत्थर साबित होगी।"
श्री राज कुमार लोहिया "हमारे परिवार के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि स्व. जितेन्द्र कुमार लोहिया जी के नाम पर एक ऐसा मंच स्थापित हुआ जो जनसेवा को समर्पित रहेगा।"
आई.एम.ए. कानपुर के सभागार की प्रमुख विशेषताएँ
- 350+ लोगों की बैठक क्षमता
- अत्याधुनिक ऑडियो-विज़ुअल सिस्टम
- पूर्णतः वातानुकूलित (Central AC)
- थियेटर शैली में बैठने की व्यवस्था
- उन्नत ध्वनि-अवरोधक डिज़ाइन
- हाई-रेज़ोल्यूशन प्रोजेक्टर व डिजिटल स्क्रीन
- फायर सेफ्टी, CCTV व आपातकालीन निकास
- ग्रीन रूम, प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया व स्वच्छ सुविधाएँ
- पर्यावरण-अनुकूल निर्माण व ऊर्जा दक्षता
विशेष प्रस्तुति
कार्यक्रम के सांस्कृतिक आयाम को समृद्ध करते हुए, एक भावपूर्ण "नृत्य-आधारित कबीर नाटिका", श्रीमती वंदना देबरॉय और उनके नुपुर नृत्य समूह द्वारा, प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमूह को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से भावविभोर कर दिया।
सम्मान समारोह
सभा के दौरान सभागार निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दानदाताओं, सलाहकारों और तकनीकी विशेषज्ञों को मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति-पत्र, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
अंत में, आई.एम.ए. कानपुर के सचिव, डॉ. विकास मिश्रा ने सभी अतिथियों, आयोजकों, दाताओं एवं सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "यह सभागार आने वाले वर्षों में चिकित्सा शिक्षा, सामुदायिक स्वास्थ्य और सांस्कृतिक समरसता का केन्द्र बनेगा।"
addComments
एक टिप्पणी भेजें