Customised Ads
कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त कर सोनम कटियार ने स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार देने की बात कही
कानपुर नगर। शुक्रवार 01अगस्त 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य दक्षिरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज तहसील बिल्हौर कस्बे में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक गांव की निवासी सोनम कटियार ने अपना ग्लैमर ब्यूटी पार्लर एंड एकेडमी खोलकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

सोनम कटियार ने स्वयं का स्वरोजगार स्थापित किया है युवाओं को उद्यमशील बनाने के विचार को आगे बढ़ाया जिसमें खुद के रोजगार के साथ ही दूसरों को भी रोजगार देने का कार्य करेंगी

अकडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक राहुल बच्चा सोनकर ने जिलामंत्री संजय कटियार के साथ किया इस प्रकार युवाओं को उद्यमशील बनने के लिए प्रेरित किया सरकार की योजना का यह एक उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए विधायक ने कहा देश प्रदेश के युवाओं के साथ डबल इंजन की सरकार हर समय खड़ी हुई है । प्रमुख रूप से रजनीश कटियार,रूपेश कटियार,दीपक गंगवार एवं प्रधान जी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ