कानपुर नगर। शनिवार 26जुलाई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की द्वितीय, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक विद्यालय प्रबंधक महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री गोपाल भैया के सहयोग से ब्लॉक चौबेपुर में स्थित प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल माध्यमिक विद्यालय की प्रबंधकों से मिल।
चार सदस्यों वाले इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ पांडे, कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद पाठक, प्रदेश महामंत्री स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री गोपाल भैया तथा प्रदेश संगठन मंत्री रामकुमार शुक्ला ने ब्लॉक चौबेपुर में स्थित प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधकों से व्यापक जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना और समझा।
उक्त पदाधिकारी ने जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष बेसिक प्रकोष्ठ शिवाकांत मिश्रा एवं चौबेपुर ब्लाक के अध्यक्ष रामचंद्र वर्मा के साथ किया विद्यालय प्रबंधको ने उक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपनी अपनी समस्याएं संगठन के समक्ष रखी जिनके निराकरण के लिए पदाधिकारी ने अस्वस्थ करते हुए प्रबंधकों को यह विश्वास दिलाया कि वह उनकी समस्याओं के लिए शीघ्र शिक्षा अधिकारियों से संपर्क कर उनका निराकरण करायेगे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें