कानपुर नगर। बुधवार 09जुलाई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। एक पेड़ मां के नाम जन आंदोलन में सहभागिता करते हुए आज केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर द्वारा महासचिव राजेन्द्र अवस्थी के मार्गदर्शन में रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें औषधीय पौधे, फूलवाले पौधे, फलदार पौधे आदि लगाए गए।
महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के आह्वाहन पर एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत जनमानस को एक बड़े आंदोलन से जोड़ कर लगभग ३७ करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो अपने आप में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करगा।प्रकृति संतुलन, जलवायु परिवर्तन, स्वस्थ व स्वक्ष जीवन के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। शुद्ध प्राण वायु आने वाली पीढ़ी को प्राप्त होती रहे इसके लिए वृक्षारोपण एवं वृक्षों के संरक्षण के लिए इस तरह के अभियान की अति आवश्यकता है।समिति योगी जी एवं के प्रति साधुवाद व आभार व्यक्त करती है।
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रमुखरूप से श्याम बिहारी शर्मा, राधा कृष्ण त्रिपाठी, बी के बाजपेई, चन्द्र भूषण मिश्रा, अशोक पंडितजी, राजेश त्रिवेदी, संजय श्रीवास्तव,आदि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें