Customised Ads
जिला कारागार, कानपुर की महिला बैरक में चार सिलाई मशीनें स्थापित

कानपुर नगर। सोमवार 21जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास कृष्ण पक्ष की एकादशी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की पहल पर जिला कारागार, कानपुर की महिला बैरक में चार सिलाई मशीनें स्थापित की गईं। इस पहल का उद्देश्य महिला बंदियों को जेल अवधि के दौरान उपयोगी कौशल से प्रशिक्षित करना तथा उन्हें आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कारागार सुधार और पुनर्वास का माध्यम है। महिला बंदियों को जीवनोपयोगी कौशल प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से बंदी अपने समय का सकारात्मक उपयोग कर सकती हैं।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक महिला बंदी को उपहारस्वरूप दो-दो सूट्स की सिलाई से प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा। प्रशिक्षण की व्यवस्था अधिवक्ता एवं समाजसेविका सुश्री दिशा अरोड़ा द्वारा की जा रही है, जो अचिन्त्य चेरिटेबल फाउंडेशन की अध्यक्ष भी हैं। प्रशिक्षण के उपरांत इच्छुक व दक्ष महिला बंदियों को नियमित सिलाई कार्य सौंपा जाएगा तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें पारिश्रमिक भी प्रदान किया जाएगा। कारागार अधीक्षक डॉ० बी०डी० पाण्डेय ने बताया कि कारागार प्रशासन महिला बंदियों के स्वरोजगार से जुड़ी गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करेगा। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्वयंसेवी संस्था को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कमलेश कुमार मौर्य ने महिला बंदियों को सम्बोधित करते हुए प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में राजेश कुमार पाण्डेय, जेलर अनिल कुमार पाण्डेय, मनीश कुमार, डिप्टी जेलर श्रीमती मौमसी राय, अरुण कुमार सिंह तथा चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ