जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। नन्ही देवी को निराश्रित महिला पेंशन योजना से जोड़ते हुए तीन हज़ार रुपये की त्रैमासिक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें उन्हें हर माह एक हज़ार रुपये की सहायता दी जाएगी।
उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और चूल्हा भी उपलब्ध कराया गया। दोनों बच्चों का स्कूल में दाखिला सुनिश्चित कराया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने उन्हें एक मोबाइल फोन भी प्रदान किया ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी समय पर मिल सके। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि नन्ही देवी के दोनों बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के तहत तुरंत लाभान्वित किया जाए। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को स्नातक तक की पढ़ाई के लिए प्रति माह ढाई हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें