Customised Ads
अकादमिक रिसोर्स पर्सन अच्छे परामर्शदाता और सहयोगी की भूमिका में रहें - डायट प्राचार्य

कानपुर नगर। गुरुवार 17जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। डायट प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार राय ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह के साथ डायट नरवल पहुंच कर वहां संचालित पांच दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का अनुश्रवण किया। प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय संदर्भदाताओं से प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली तथा इसे विद्यालय स्तर तक ले जाने की गंभीरता से अवगत कराया।

डायट प्राचार्य ने एआरपी सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि पहले आप स्वयं को एक बेहतर रिसोर्स पर्सन के रूप में तैयार करें। अपने मूल विद्यालय को भी एक आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर सहयोग करें। स्कूलों के पर्यवेक्षण के दौरान सकारात्मक रहें, शिक्षकों को प्रोत्साहित करें और बेहतर परामर्श दें।

इस व्यवहार से शिक्षकों के बीच आपकी स्वीकार्यता बढ़ेगी। प्रधानाध्यापक के साथ अलग बैठक कर चर्चा करें और उनकी समस्याओं को उचित स्तर तक पहुंचाएं। कक्षा में बच्चों से संवाद के साथ ही साथ अभिभावकों से भी संपर्क करें । सभी विद्यालयों में समय सारिणी का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं साथ ही निपुण लक्ष्य+ ऐप के माध्यम से सभी बच्चों का बेस लाइन आकलन करा कर उसका अभिलेखीकरण कराया जाय तथा प्रगति की नियमित जांच की जाय। विद्यालयों की प्रगति एवं शैक्षणिक समस्याओं के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी के साथ नियमित बैठक भी करें। उन्होंने प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित हो रही एनटीटी परीक्षा का भी निरीक्षण कर सुचिता की जांच की। सेंटर ऑफ एक्सलेंस के रूप में स्थापित की जा रही डायट का उन्होंने विधिवत भ्रमण करते हुए निर्धारित कार्यों की प्रगति जांची एवं आवश्यक सुझाव व निर्देश दिए।

इसी क्रम में डॉ रॉय एवं बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरसौल का भी निरीक्षण किया गया। समस्त कार्यालय स्टॉफ को समय से कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया एवं कार्यालय परिसर की साफ सफाई हेतु कहा गया। विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को तय समय सीमा में कार्य करवाने के निर्देश दिए गए ।

टिप्पणियाँ