कानपुर नगर। बुधवार 23जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला सैनिक कल्याण बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के काल खंड में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सैनिकों और उनके परिवारों का हर कार्यालय में यथोचित सम्मान होना चाहिए और उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए।जिलाधिकारी ने बैठक में पूर्व पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से कहा कि वे किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से जनता दर्शन में सीधे मुझसे अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जिला सैनिक कल्याणबंधु की बैठक का इंतजार नहीं करना है।
बैठक में कुल 12 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिनमें त्वरित कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश।
- पूर्व सैनिक बृजेन्द्र सिंह की जेवरात चोरी की शिकायत पर पुलिस निरीक्षक को कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश।
- श्रीमती गीता सिंह के पैतृक भूमि विवाद पर सिविल कोर्ट में वाद दाखिल करने की सलाह।
- पूर्व सैनिक गजेन्द्र सिंह के भूमि पैमाइस मामले में एसडीएम कोर्ट में घारा 24 के तहत वाद दायर करने की सलाह।
- सूबेदार मेजर (से.नि.) रमेश कुमार के पेड़ संबंधी प्रकरण पर नगर निगम को पत्र भेजने की सलाह।
- श्रीमती गीता नायर की पारिवारिक शिकायत को प्रार्थिनी की इच्छा अनुसार स्थगित रखा गया।
- कैप्टन (से.नि.) अवधेश त्रिपाठी की खतौनी विवाद पर तहसील में धारा 34 में वाद दायर करने की सलाह।
- पुत्तू लाल मिश्र के प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश
- आरती पाल के धोखाधड़ी प्रकरण पर थाना प्रभारी को विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश।
- हवलदार दिनेश कुमार की भूमि संबंधी शिकायत पर KDA को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का आदेश।
- दीप शिखा के उत्पीड़न प्रकरण पर ACP एवं संबंधित थाने को पत्र भेजने के निर्देश।
- माया देवी के मारपीट प्रकरण पर थाना प्रभारी साढ़ को निर्देश।
- हवलदार शिव शंकर की पुत्री गुमशुदगी के मामले में गुजैनी थाना को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश।
जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए केवल सैनिक बंधु बैठक का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। वे किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सीधे जिलाधिकारी कार्यालय में अपनी समस्या दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में मेजर योगेन्द्र कटियार (उपाध्यक्ष, जिला सैनिक बंधु), कर्नल सूर्य प्रकाश सिंह, नामित सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें