कानपुर नगर। शनिवार 19जुलाई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास कृष्ण पक्ष की नवमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर शौर्य द्वारा रामेष्ट धाम केशव मधुबन वाटिका, केशव नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें चंदन, चंपा, नाग चंपा, गुलचीनी, शहतूत, पलास तथा मौलसिरी पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन अमिताभ गुप्ता, अध्यक्ष भूपेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राहुल निगम, डायरेक्टर अभिषेक कपूर, अमित केसरवानी, दीपक मालवीय तथा अजीर बिहारी चतुर्वेदी, ओम प्रकाश यादव तथा दिनेश भवनानी मौजूद रहे। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर ग्लोबल के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन अमित अग्रवाल जी का भी सानिध्य प्राप्त हुआ।
समिति से महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ कानपुर शौर्य पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के साथ ही स्वक्षता के लिए भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान कर रहा है। उसी क्रम में आज यहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसके लिए हम समिति की ओर से उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद व आभार ज्ञापित करते हैं। उपरोक्त कार्यक्रम केशव मधुबन सेवा समिति, केशव नगर के सहयोग से सम्पन्न हुआ जिसमें समिति के अध्यक्ष जयराम दुबे, महासचिव राजेन्द्र अवस्थी, कोषाध्यक्ष श्याम बिहारी शर्मा, विशाल टंडन, वीरेंद्र कुमार दीक्षित, बी के बाजपेई आदि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें