Customised Ads
जनपद के पांच गाँव के आसपास निचले क्षेत्रों में यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर

कानपुर नगर। गुरुवार 31जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिणायन, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। निकटवर्ती जनपदों में यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत एसडीएम अबिचल सिंह व प्रभारी तहसीलदार घाटमपुर द्वारा ग्राम गड़ाथा, अमिरतेपुर, कटरी, काटर आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया।

1-04 से 05 ग्रामों के आसपास निचले क्षेत्रों में पानी भरा है जो आबादी के निकट है।

2-प्रशासन की ओर से विभिन्न बाढ़-चौकियों व शरणालयों को संचालित किया गया है जिसमें गड़ाथा, अजगरपुर, नत्थू स्मारक विद्यालय,संत वैरागी बाबा स्मारक कॉलेज आदि हैं। शिफ्टिंग की स्थिति में शासन के मानक अनुसार भोजन,पेयजल,मेडिकल,चारा आदि की व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन की पूर्ण तैयारी है।

3-सभी बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले ग्रामों में लेखपाल, पुलिस व अन्य विभागों को तैनात किया गया है।क्षेत्रीय लेखपाल विजिलेंट हैं और प्रथम प्रत्युत्तरदाता के रूप में तैनात हैं।

4-फ्लड पीएसी बल तैनात है और सारे साजो सामान के साथ मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू करने के लिए कैम्प कर रही है।

5-सभी ग्राम प्रधानों,लेखपाल व ग्राम के सक्रिय लोगों को व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है ताकि सूचना अपडेट होती रहे।

6-सभी ग्रामों में एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,लेखपालगण के नंबर्स शेयर कर दिए गए हैं।किसी भी आपातकालीन स्थिति में हम तैयार है।

7-बढ़ते जलस्तर की निरन्त अपडेट सिंचाई विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की जा रही है जिसे लगातार शेयर किया जा रहा है।

8-सतत रूप से निगरानी की जा रही है और किसी भी दशा में बाढ़ से निपटने हेतु हमारी पूर्ण तैयारी है।।

9-जिला स्तर से लगातार सहयोग व समन्वय बना हुआ है ताकि बाढ़ के प्रबंधन में कोई समस्या न हो।

  • एसडीएम घाटमपुर--9454416387
  • एसीपी घाटमपुर--9454401466
  • तहसीलदार घाटमपुर--9454416390
  • नायब तहसीलदार पश्चिमी---6394149415
  • नायब तहसीलदार खास--8354906065, 8934867584

टिप्पणियाँ