Customised Ads
सरसौल क्षेत्र में खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण

कानपुर नगर। बुधवार 30जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य दक्षिणायन, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उप जिलाधिकारी विवेक मिश्रा द्वारा सरसौल क्षेत्र में खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोसाइटी सरसौल पर स्टॉक रजिस्टर वितरण रजिस्टर स्टॉक बोर्ड रेट लिस्ट सही नहीं पाए जाने पर सचिव को सख्ती से शासन के उक्त निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया और किसानों की सूची मय मोबाइल अपडेट करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने किसानों द्वारा निजी दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत पर खुद ही निजी दुकान पर खड़े होकर धर्मेन्द्र पुत्र श्रीपाल, शिवचंद्र पुत्र शिवराज, पप्पू पुत्र सत्यनारायण किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद दिलाई गई। अपने सामने बिक्री कराई गई। सभी को कड़ाई से निर्देशित किया कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य का विक्रय पाए जाने पे कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ