Customised Ads
हिन्दी भाषी लोगों पर हमला देश तोड़ने की साजिश

कानपुर नगर। मंगलवार 15जुलाई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास कृष्ण पक्ष की पंचमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज केशव मधुवन सेवा समिति, केशव नगर की एक बैठक रामेष्ट धाम में समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने अटल विचार मंच के अध्यक्ष श्री रामदेव शुक्ला जी के नेतृत्व में आयोजित की जिसमे महाराष्ट्र में हिन्दी भाषी लोगों पर हो रहे हमले एवम् अपमान पर चिंता एवं अपना आक्रोश व्यक्त किया।

रामदेव शुक्ला जी ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की खूबसूरती अनेकता में एकता है किन्तु आज एक राजनीतिक पार्टी के निजी स्वार्थ एवं सत्ता के लालच में एक साजिश के तहत देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है जिसका हम कड़े शब्दों में विरोध करते है और सरकार के उचित कार्यवाही की मांग करते है।

महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा होने के साथ ही देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है फिर भी महाराष्ट्र में कुछ राजनीतिक पार्टी के गुंडे हिन्दी भाषी लोगों का ही नहीं बल्कि हिन्दी भाषा का भी अपमान कर रहे हैं। राज्य सरकार केवल कार्यवाही की घोषणा तो कर रही है किन्तु कोई कार्यवाही करती नहीं दिख रही है।हिन्दी फिल्में, सीरियल, गाने आदि के माध्यम से तो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं किन्तु हिन्दी भाषी लोगों का विरोध कर देश तोड़ने की साजिश कर रहे है। हम सभी लोग राज्य एवं केन्द्र सरकार से मांग करते है कि शीघ्र ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के साथ ही इनकी पार्टी की वैधता समाप्त करने का निर्णय लें।

आज की बैठक में श्याम बिहारी शर्मा, रोशन लाल वर्मा, श्रीराम उत्तम, राधा कृष्ण त्रिपाठी, चन्द्र भूषण मिश्रा, डॉक्टर चन्द्र भूषण गौड़, राम प्रकाश पाण्डेय, सीमा शुक्ला, किशोर कुमार, पंकज अग्रवाल, ओम प्रकाश गौतम, राज विशंभर सचान आदि ने भी दुःख व रोष जाहिर किया।

टिप्पणियाँ