Customised Ads
सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ़-सफ़ाई, जन जन की हो भागीदारी, संचारी रोगों पर हो जीत हमारी

कानपुर नगर। मंगलवार 01जुलाई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ के निर्देशों के द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण की कार्यवाही कराये जाने हेतू दिनांक 01 जुलाई, 2025 से 31 जुलाई, 2025 तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान तथा दस्तक अभियान (द्वितीय चरण) संचालित किया जाना है। जनपद् मुख्यालय स्तर पर उक्त विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारम्भ दिनाँक 01 जुलाई, 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन द्वारा पंचायत भवन- मकसूदाबाद, ब्लॉक- कल्याणपुर, कानपुर नगर से किया गया।

शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. उदय नाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मण्डल, डॉ. आर.एस. वर्मा, उप कृषि निदेशक, अभिलाश बाबू, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रदीप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी (टेक) उपस्थित रहे। 

शुभारंभ कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमित रस्तोगी, डा. आर.पी. मिश्रा, डा. सुबोध प्रकाश, मा. काशीराम चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. नवीन चंद्रा, जिला मलेरिया अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान श्री कल्लूपाल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह, वरि. मलेरिया निरीक्षक श्री प्रशांत वर्मा, समस्त मलेरिया निरीक्षक/फाईलेरिया निरीक्षक, रीजनल समन्वयक, पाथ-सी.एच. आर. आई. डा. शिवकांत, डी.पी.एम. श्री अश्वनी गौतम, डी.सी.पी.एम. श्री योगेन्द्र कुमार, डब्लू.एच.ओ. यूनिसेफ के प्रतिनिधि, सहित समस्त सहयोगी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

शुभारंभ कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा अभियान की उपलब्धि में जन-जन की भागीदारी के महत्व को स्पष्ट करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उप कृषि निदेशक द्वारा अभियान के संबंध में अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए रोडेंट्स (चूहा, छछूदर) को समाप्त करने की विधियों को समझाते हुए संक्षिप्त ब्रीफ किया गया तदोपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अभियान को आयोजित किए जाने के संबंध में कारण और लाभ बताते हुए अपने वक्तव्य दिए गए।

मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अभियान की सार्थकता, महत्व और उपलब्धि को स्पष्ट करते हुए उपस्थित जनसामान्य एवं समस्त सहयोगी विभागों से अपेक्षित सहयोग की अपील की गई। 

इसी के साथ उन्होंने ने आज से जनपद में अत्यधिक जल भराव वाले स्थल जैसे तालाब के आसपास पंचायती राज विभाग द्वारा की जा रही साफ-सफाई के कार्य में कृषि विभाग और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से एक नवीन घटक तालाब के ऊपर “ड्रोन द्वारा जैविक लार्वीसाइड दवा का छिड़काव” की उद्घोषणा और शुभारंभ किया गया। उनके द्वारा घोषणा की गई कि इस गतिविधि के ग्राम मकसूदाबाद में प्रायोगिक परीक्षण में आशातीत सफलता प्राप्त होने पर जनपद के सभी ब्लाकों के तालाबों में इसको प्रारंभ किया जायेगा। इसके बाद मुख्य अतिथि ने एक फाइलेरिया रोगी को मोर्बिडिटी मैनेजमेंट किट (एम.एम.डी.पी. किट) देकर रोगी से इस रोग से संबंधित चर्चा की तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में शपथ दिलवाई और नगर निगम की फागिंग गाड़ियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अंत में जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा समस्त मुख्य अतिथियों एवं समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि की अनुमति से शुभारम्भ कार्यक्रम का समापन किया गया एवं वहां उपस्थित अधिकारीगण द्वारा प्रथम बार की जा रही गतिविधि “ड्रोन से तालाब पर जैविक लार्विसाइड छिड़काव” का अवलोकन किया गया।

टिप्पणियाँ