Customised Ads
माननीय उच्च न्यायालय के लखनऊ पीठ के बार का चुनाव 29 जुलाई को होगा

लखनऊ। शुक्रवार 25जुलाई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, श्रावण मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।  25 जुलाई 2025 माननीय उच्च न्यायालय परिसर मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के प्रयागराज बार इलाहाबाद उच्च न्यायालय के चुनाव हो चुका है तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ के बाद अवध वlर संगठन का चुनाव दिनांक 29 जुलाई को है।

मुख्य चुनाव अधिकारी हरगोविंद सिंह परिहार वरिष्ठ अधिवक्ता मा उच्च न्यायालय लखनऊ के निर्देशन में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है तथा आज एवं कल अधिवक्ताओं के मतदान की पर्ची का वितरण कार्य जारी है।

डॉ मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता ने बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष उपाध्यक्ष महासचिव संयुक्त सचिव आदि के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के सदस्य के चुनाव भी होंगे आज चुनाव प्रक्रिया में आज वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अपने चुनाव के लिए पर्ची प्राप्त की गई है।

डीपी चौहान, जयकुमार, विजय प्रताप सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुरेश उपाध्याय, शिवम तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्र, गिरीश कुमार सिसोदिया, डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री ने अपने अपने चुनाव के लिए परिचय पत्र प्राप्त किया तथा मा उच्च न्यायालय का चुनाव कार्यालय कल भी खुला रहेगा एवं 29 जुलाई को मतदान है उसके लिए तैयारी वरिष्ठ अधिवक्ता माननीय हरगोविंद सिंह परिहार के नेतृत्व में चल रही है श्री परिहार का चुनाव कराने का व्यापक अनुभव है तथा परिहार अवधबार के तीन बार अध्यक्ष भी रह चुके हैं और एक अनुभव या अधिवक्ता एवं न्यायिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों द्वारा सराहना की जा रही है।

टिप्पणियाँ