प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी की कर्तव्यनिष्ठा, निष्पक्षता तथा जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि श्री सिंह की प्रशासनिक सक्रियता और संवेदनशील नेतृत्वशैली आमजन में शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और भरोसे को सुदृढ़ कर रही है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा—"जिलाधिकारी का कार्य सिर्फ प्रशासनिक दायित्व तक सीमित नहीं है, बल्कि वे जनता के सुख-दुख में सहभागी बनकर एक सच्चे लोकसेवक की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी कार्यशैली हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।"
अंत में सभी प्रतिनिधियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि "ईश्वर से प्रार्थना है कि जिलाधिकारी जी सदैव इसी तरह समाज के प्रति सकारात्मक भूमिका निभाते रहें और उन्हें सद्बुद्धि, शक्ति एवं निरंतर सफलता प्राप्त हो।"
addComments
एक टिप्पणी भेजें