कानपुर नगर। शनिवार 07जून 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की एकादशी तदुपरि द्वादशी (निर्जला एकादशी), ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। प्रमुख सचिव नगर विकास आईएएस अमृत अभिजात ने आज कानपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महापौर के साथ शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने निम्नलिखित कार्यों का अवलोकन किया
- पालिका स्टेडियम में बने The sport hub परिसर में संचालित होने वाली क्रीडा क्रियाकलापों का गहन निरीक्षण किया गया व प्रत्येक दिवस, नियमित रूप से आयोजित होने वाले खेलों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा यह भी देखा गया की जनमानस को इन क्रीडा क्रियाओं से किस प्रकार लाभान्वित किया जा रहा है।
- इसके साथ ही कानपुर शहर में युवाओं को स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से क्रीडा/स्पोर्ट के और अन्य उपयोगी प्रोजेक्ट तैयार कर शासन को स्वीकृतार्थ प्रेषित किए जाएं जिससे लोक कल्याण हित में आवश्यक कार्यवाही शासन द्वारा संपादित की जा सके।
- इसके उपरांत जल निगम द्वारा डाली जा रही पाइपलाइन का निरीक्षण किया गया जहां मौके पर खुदाई का कार्य होता पाया गया इस पर प्रमुख सचिव महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विकास कार्यों के दौरान सुरक्षात्मक उपायों पर विशेष बल दिया जाए जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि होने की संभावना न रहे इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि जनसुविधाओं पर भी विशेष दृष्टि रखी जाए जिससे किसी भी जनमानस को असुविधा का सामना न करना पड़े
- सीसामाउ नाले का निरीक्षण किया गया मौके पर पुरानी घटनाओं पर चर्चा करने के उपरांत निर्देशित किया गया कि सीसामाउ नाले के ऊपर स्लैब डालने के उपरांत ग्रीनरी विकसित की जाए जिससे नाले के ऊपर अवैध कब्जा ना हो सके एवं ग्रीनरी विकसित होने से शहर का वातावरण भी सुगम हो सके।
प्रमुख सचिव ने कहा, "कानपुर के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।" महापौर ने प्रमुख सचिव का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हमारे शहर के विकास के लिए प्रमुख सचिव का मार्गदर्शन और समर्थन अत्यंत महत्वपूर्ण है।" इस अवसर पर नगर निगम से अधिकारीगण, जल निगम के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
- प्रमुख सचिव नगर विकास आईएएस अमृत अभिजात जात ने कानपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
- महापौर के साथ शहर के जरूरी मुद्दों और विकास कार्यों पर चर्चा।
- पाइपलाइन और सीसामाउ नाले का निरीक्षण।
addComments
एक टिप्पणी भेजें