Customised Ads
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएमडैश बोर्ड से जुड़ी योजनाओं की हुई समीक्षा

कानपुर नगर। शनिवार 28जून 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की तृतीया, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह समीक्षा 27 जून, 2025 तक पोर्टल पर दर्ज अद्यतन जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें जनसेवा और विकास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग कल्याण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, लोक निर्माण विभाग, एमडीएम समेत कई विभागों के कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे 30 जून तक अपने-अपने विषयों से संबंधित समस्त सूचनाओं को गुणवत्तापूर्वक पोर्टल पर फीड करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जून माह की रैंकिंग में किसी विभाग का प्रदर्शन अपेक्षा से कम पाया गया, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए सहायक श्रम आयुक्त राम लखन पटेल के विरुद्ध विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग के डीएफओ की बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी 15 दिनों के भीतर सभी विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान यह देखा जाए कि किन योजनाओं में कितने लाभार्थियों को लाभ मिलना चाहिए, वर्तमान में कितने आवेदन लंबित हैं और सभी पात्र लाभार्थियों के आवेदन शीघ्र स्वीकृत किए जाएं। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में संचालित विकास कार्यों एवं जनसेवाओं की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और योजनाओं का क्रियान्वयन शासन की मंशानुरूप किया जाएगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता और ईमानदारी से करें। लापरवाही या शिथिलता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति पर असंतोष जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाए और सेवा की स्थिति में त्वरित सुधार लाया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे विभाग, जिनकी लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, उनके उत्तरदायी अधिकारियों एवं कार्मिकों के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्यवाही की जाए, जिससे जनहित से जुड़ी योजनाओं में कोई बाधा न आए।सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए, ताकि आमजन को समय से आवागमन की सुविधा मिल सके। साथ ही, नवनिर्मित सड़कों की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा और गुणवत्ता के अनुरूप पूर्ण किए जाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में सीडीओ दीक्षा जैन, सीएमओ डॉ उदयभान, बीएसए सुरजीत कुमार सिंह, डीआईओएस संतोष राय सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ