Customised Ads
जनसुनवाई की गई अनुसूचित जनजाति समाज से जुड़ी मामलों की

कानपुर नगर। बुधवार 04जून 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष की नवमी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के मा.सदस्य रमेश चन्द्र कुण्डे का आज का भ्रमण कार्यक्रम एवं बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुई।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए० आलोक कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री शिल्पी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समाज से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं मामलों की जनसुनवाई की गई।

समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित वृद्धाश्रम, दामोदर नगर कानपुर के निरीक्षण के दौरान मा० सदस्य द्वारा वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्धों का माल्यापर्ण करते हुए सम्मानित किया गया। वृद्धजनों के कल्याणार्थ संचालित सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया। राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, मेहरवान सिंह का पुरवा, कानपुर नगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में सिडको द्वारा मरम्मत / रंग-रोगन के कार्यों की समीक्षा की गई। छात्रावास में अपूर्ण मरम्मत कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा छात्रावास में निवासरत छात्रों से संवाद किया गया।

टिप्पणियाँ