कानपुर नगर। मंगलवार 24जून 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। कानपुर मंगलवार! उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे गुट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में शिक्षक संगठन के पदाधिकारी ने आज नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर संतोष कुमार राय से प्रारंभिक वार्ता कर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया।
समस्याओं के निस्तारण की प्राथमिकताओं में प्रमुख बिंदु शिक्षकों की प्रवक्ता पदों पर लंबित पदोन्नति, प्रोन्नत वेतनमान की बैठक कर जिसका लाभ शिक्षकों को दिए जाने एवं कुछ विद्यालयों के एनपीएस जो वर्षों से अपडेट नहीं है जबकि शिक्षकों के खाते से कटी हुई धनराशि प्रदर्शित नहीं हो रही है समेत अन्य समस्याओं को नवागंतुक जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष उजागर करते हुए इसके निस्तारण हेतु प्राथमिकताएं दिए जाने की चर्चा की।
जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त महानगर के प्रतिष्ठित विद्यालय बिल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर में प्रधानाचार्य के रूप में माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में श्री प्रेमचंद त्रिपाठी को कार्यभार ग्रहण कराने एवं व्यावसायिक शिक्षकों की कक्षाओं में छात्र/छात्राओं के प्रवेश लिए जाने पर भी चर्चा हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने संगठन के समस्त पदाधिकारीयों को इस बात पर आश्वस्त किया कि न्याय संगत कार्यों को एवं अधिक संख्या में प्रभावित करने वाले कार्यों को शिक्षकों के लिए शीघ्रताशीघ्र निस्तारित कराया जाएगा।
वार्ता बैठक में प्रमुख रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार कटियार, जिला महामंत्री राहुल मिश्रा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष राकेश कुमार भारद्वाज, बिल्हौर इंटर कॉलेज बिल्हौर के प्रधानाचार्य प्रेमचंद त्रिपाठी, निजाम उल हक एवं संजय तिवारी समेत संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें