Customised Ads
दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन हेतु समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

कानपुर नगर। मंगलवार 17जून 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज दिनांक 17 जून 2025 को विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन द्वारा की गई।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि—

1. ब्लॉक स्तरीय शिविरों का आयोजन:

प्रत्येक विकास खंड में दिव्यांग बच्चों की Early Intervention & Rehabilitation हेतु विशेष शिविरों का आयोजन कराया जाए। शिविरों से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, तथा चिकित्सकीय टीम का गठन कर मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, चिकित्सकीय परीक्षण एवं शैक्षणिक/सहायक उपकरणों के लिए चिन्हांकन किया जाए। इस प्रक्रिया के तहत एक डेटा बेस भी तैयार किया जाएगा।

2. योजनाओं से लाभान्वित करना:

चिन्हित बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय सुविधाएं, विशेष विद्यालयों में प्रवेश एवं अन्य शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।

3. प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी:

शिविरों एवं विशेष अभियान का प्रचार-प्रसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

4. सुविधाओं की व्यवस्था:

शिविरों का आयोजन विकासखंड परिसर में किया जाएगा, जिनकी समस्त व्यवस्थाएं संबंधित खंड विकास अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी। साथ ही दिव्यांग बच्चों को शिविर तक लाने-ले जाने की व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।

5. दस्तावेजों की उपलब्धता:

शिविरों में आधार, आय, जाति एवं निवास प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु संबंधित तहसील के लेखपाल की उपस्थिति आवश्यक होगी। फिजियोथेरेपी की आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर समय पर उपचार हेतु रेफर किया जाएगा।

शिविरों का आयोजन निम्न तिथियों को निर्धारित किया गया है:

  • 24 जून – कल्याणपुर
  • 27 जून – सरसौल
  • 01 जुलाई – विधनू
  • 04 जुलाई – पतारा
  • 08 जुलाई – घाटमपुर
  • 11 जुलाई – भीतरगांव
  • 15 जुलाई – चौबेपुर
  • 18 जुलाई – शिवराजपुर
  • 22 जुलाई – बिल्हौर
  • 25 जुलाई – ककवन

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, कानपुर नगर को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर शिविरों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ