Customised Ads
अमावता बाजार पुनः प्रारंभ, गांव व बाहर के दुकानदारों ने दुकान जमाई

अजीतमल औरैया। शुक्रवार 27जून 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीय, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में लगने वाला सब्जी बाजार पुनः प्रारंभ किया गया। अमावता बाजार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को लगाया जाएगा।

ग्राम अमावता में बाजार शांति पूर्ण तरीके से सभी ग्राम वासियों की सहमति से शुरू किया गया, जो भी दुकानदार आए उनका ग्राम प्रधान द्वारा सम्मान किया गया सभी दुकानदार भाइयों का फूल माला से सम्मान व मिष्ठान वितरण किया गया वहीं ग्राम वासियों द्वारा सभी ग्राहकों का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर लाल पूर्व प्रधान, रमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, शिवसिंह, राजन अकेला,राम औतार दोहरे, मनीष सिंह बसन्त सिंह, रामू सिंह, अंकुश सिंह, राधामोहन, दीपक प्रजापति, अजय सविता, पप्पन शर्मा, मनोज सविता, पंकज, लल्लू राठौर, अजय राठौर, मुकुंद अवस्थी, अंकित दुबे आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ