Customised Ads
नून नदी पुनरूद्धार से क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता का लाभ भी मिलेगा - मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर नगर। सोमवार 30जून 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की पंचमी, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।  आज नवीन सभागार, सरसैयाघाट में नून नदी पुनरूद्धार एवं पौधरोपण हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में नून नदी में आज तक किये गये सफाई अभियान के साथ ही वृक्षारोपण की कार्य योजना की समीक्षा की गयी। 

अब तक नून नदी प्रवाह क्षेत्र के 34 ग्राम पंचायतों में लक्ष्य के अनुरूप नदी की खुदाई का काम पूरा हो चुका है, विकास खण्ड शिवराजपुर की 22 ग्राम पंचायतों में लक्षित लम्बाई 17.68 कि0मी0 के सापेक्ष 17.855 कि०मी० कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विकास खण्ड चौबेपुर के 10 ग्राम लक्षित लम्बाई 4.85 के सापेक्ष 4.724 कि0मी0 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विकास खण्ड कल्यानपुर में 02 ग्राम पंचायतों में लक्षित 1.03 कि०मी० के सापेक्ष 1.05 कि0मी0 कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत एवं विकास खण्ड स्तर पर नून नदी पुनरूद्धार एवं वृक्षारोपण समिति का गठन किया गया है, जिसमें विकास खण्ड स्तरीय समिति में खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी, पंचायत, आई०एस०बी० एवं कृषि, सम्बन्धित विकासखण्ड की बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई, अतिरिक्त कार्यकम अधिकारी व ब्लाक मिशन मैनेजर तथा विकास खण्ड स्तर के फारेस्ट रेन्जर व वन दरोगा नामित किये गये हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में सचिव, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, मेट एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य / कृषि सहायक को नामित किया गया है। उपरोक्त विकास खण्डीय एवं ग्राम स्तरीय समितियां नून नदी में कराये गये कार्यों का अनुरक्षण सुनिश्चित करेंगी।

इसी प्रकार गैर सरकारी संगठनों के द्वारा नून नदी के पुनरूद्धार में जो कार्य किया जा रहा है, वो भी सराहनीय रहा है। नून नदी पुनरूद्वार का कार्य लगभग पूर्ण हो जाने के उपरान्त प्रथम बारिश के उपरान्त धारा प्रवाहित होने लगी है, जो देखने में बहुत ही मनोहर लग रही है। नून नदी से निश्चित रूप से इस क्षेत्र के जल स्तर में सुधार होगा तथा क्षेत्रीय किसानों को सिंचाई हेतु जल की उपलब्धता का लाभ भी मिलेगा। मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि नून नदी का अवशेष सभी कार्य दिनांक 05.07.2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही पौधारोपण के लिए गड्ढे खुदायी का कार्य भी तदिद्दनांक तक अवश्य पूर्ण कर लिया जाये।

बैठक में उपायुक्त श्रम रोजगार, चन्द्र मोहन कनौजिया के साथ-साथ नून नदी के बहाव क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव, तकनीकी सहायक, अतिरक्त कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ