कानपुर नगर। शुक्रवार 27जून 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष की द्वितीय, वर्षा ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर कानपुर में भी जगन्नाथ यात्रा पिछले ढाई सौ वर्षो से लगातार निकली जा रही है आज जगन्नाथ यात्रा निकालने के कालखंड में पनकी महंत कृष्णा दास जी से बादशाही नाका थाना प्रभारी की अभद्रता का मामला सामने आया जिस पर संत समाज रूठ गया और वह धरने पर बैठ गया।
बीच बराबर और मनाने के लिए एमएलसी सलिल बिश्नोई भाजपा नेता सुरेश अवस्थी क्षेत्रीय विधायक अमिताभ बाजपेई सहित भगवान जगन्नाथ के सैकड़ो भक्त सनातनी और नयागंज व्यापार मंडल के पदाधिकारी और जनता घटनास्थल पर उपस्थित रहे।

पूरी की जगन्नाथ यात्रा में गजराज अनियंत्रित हो गए जिसके कारण यात्रा कुछ देर के लिए बाधित रही बाद में वन विभाग अधिकारियों ने नियंत्रित किया वहीं पर कानपुर की जगन्नाथ यात्रा में संत से अभद्रता के मामले में 5 घंटे रथ यात्रा बाधित रहिए।
धरना प्रदर्शन आदि में 8 घंटे का समय नष्ट हुआ और प्रश्न यहां तक उठने लग कि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री स्वयं संत है और उसके राज्य में ढाई सौ वर्ष पुरानी कानपुर की जगन्नाथ यात्रा बाधित हुई भगवान जगन्नाथ मंदिर के पुजारी दिवाकर शुक्ल ने बताया प्रभु की लीला अपरंपार है और प्रभु की कृपा से विलंब तो अवश्य हुआ लेकिन शोभायात्रा निकाली। इस अवसर पर महंत कृष्ण दास जी के साथ महंत जितेंद्र दास जी गोल्डन बाबा सुरेश दास जी अन्य संत समाज भी इस यात्रा में उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें