Customised Ads
गंगा नदी की स्वच्छता के अस्तित्व को लेकर चर्चा

कानपुर नगर। मंगलवार 27मई 2025 (संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज गंगेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण पनकी गंगागंज में गंगा समग्र का कार्यक्रम जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां गंगा की प्रतिमा पर फूल माला चढ़कर दीपक जलाकर किया गया और वर्तमान समय में गंगा नदी की स्वच्छता के अस्तित्व को लेकर चर्चा की गई।

सनातन धर्म में गंगा पवित्र नदी और मां का स्वरूप माना गया है और यह जगत को उतारने वाली है वर्तमान समय में गंगा काफी प्रदूषित हो गई है जिसको सरकारी योजनाओं के द्वारा सफाई अभियान चल रहा है परंतु गंगा की शुद्धता का कार्य पूरा संतोषजनक नहीं है इन सब उद्देश्यों को लेते हुए गंगा समग्र का देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 11 आयाम के माध्यम से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का उद्देश्य है नवनियुक्त जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कार्यक्रम में कि हमें कानपुर जिले का जो उत्तरदायित्व दिया गया है हम उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और इसी क्रम में 5 जून को अटल घाट और 6 जून को ब्रह्मावर्त घाट बिठूर जनता को जागरूक करने का कार्यक्रम किया जाएगा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नागरिक राजकुमार सिंह भदोरिया मैं अपने अध्यक्ष की भाषण में कहा की गंगा नदी में छोड़े गए शहर के सीवर आदि का पानी ट्रीटमेंट प्लांट से सफाई करने के बाद डालने का प्रावधान है परंतु भौतिक रूप से देखे जाने पर कई प्लांट में या काम नहीं किया जा रहा है क्योंकि गंगा नदी में जो यह गंदा पानी जा रहा है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है दूसरी ओर जनता को चाहिए कि वह गंगा नदी में कूड़ा न डालें विसर्जित करने वाला सामान ना बहाए पॉलिथीन ना डालें और सनातन धर्म में भी कई चीजों का अभिषेक बताया गया है जैसे गंगा नदी में साबुन से नहीं नहाना चाहिए कपड़े नहीं धोने चाहिए शौच आदि में उपयोग नहीं करना चाहिए इन सभी का हम सभी लोग पालन करेगी तभी गंगा की स्वच्छता बनी रहेगी सरकारी योजनाओं से घाटों का सुंदरीकरण हुआ है लेकिन जनता की जागरूकता के बिना स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा संभव नहीं है।

कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का कैलाश नाथ मालवीय ने स्वागत किया और गंगा समग्र द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण सहयोग देने की बात कही इस अवसर पर पूर्व पार्षद पत्नी कंचन अवस्थी, गंगा वाहिनी जिला संयोजिका अनीता सिंह ने महिलाओं की सहभागिता के लिए आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशू भदौरिया, रामगोपाल शुक्ला, नीरज चौहान, सुभाष खन्ना विश्वनाथ पाल, अमर‌सिंह चौहान, साधना त्रिपाठी, राजिन्द्री पाण्डेय रामिन्द्री पाण्डेय, आशा गजेन्द्र सिंह भदौरिया, संतोष तिवारी आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ