कानपुर नगर। बुधवार 07मई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की दसमी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। रात्रि 9:30 बजे से 10:00 बजे तक जनपद कानपुर नगर में सिविल डिफेंस के सायरन के बाद ब्लैकआउट अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी आवास समेत जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों की विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रही।
नागरिकों ने इस अभ्यास में पूर्ण सहयोग देते हुए अपने घरों, दुकानों और बाजारों की लाइटें बंद रखीं, जिससे संपूर्ण क्षेत्र अंधकारमय रहा। साथ ही, नगर निगम द्वारा संचालित सभी स्ट्रीट लाइटें भी नियमानुसार बंद कर दी गईं।
ब्लैकआउट के हैं ये उद्देश्य
- आपातकालीन परिस्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा हेतु पूर्वाभ्यास करना।
- सिविल डिफेंस व्यवस्था की तैयारियों का परीक्षण करना।
- नागरिकों को संकट के समय सतर्क रहने और उचित सावधानी बरतने के प्रति जागरूक करना।
- प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों को उनके सहयोग और अनुशासन के लिए धन्यवाद एवं सराहना प्रकट की जाती है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें