Customised Ads
रामेष्ट धाम केशव नगर में सेना शौर्य उत्सव

कानपुर नगर। गुरुवार 08मई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की एकादशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज रामेष्ट धाम केशव नगर में केशव मधुवन सेवा समिति द्वारा पहलगाम में दुर्दांत आतंकियों द्वारा कानपुर के शुभम द्विवेदी के सहित २६ पर्यटकों को हिन्दू धर्म के नाम पर हत्या के प्रतिशोध में भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य को नमन किया।

मोदी जी के संकल्प की आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे पर खुशी जाहिर करते हुए भारत माता की जय भारतीय सेना की जय प्रधान मंत्री मोदी जिंदाबाद सेना अध्यक्ष जिंदाबाद आदि के नारे लगाते हुए पूरा माहौल भारतमय एवं राष्ट्रीयता से भर दिया।

राजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि निहत्थे पर्यटकों पर उन्हीं के परिजनों के सामने धर्म पूछ कर गोली चलाने वाले आतंकवादियों के प्रति पिछले १५ दिनों से सीने में आक्रोश की धधकती ज्वाला और अपार ग़म से आज आत्मा की शांति मिली।क्रूरता एवं जाहिलता की पराकाष्ठा और भारत जैसे बड़े देश के प्रधान मंत्री माननीय मोदी जी को धमकी देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। आज के उत्सव में जयराम दुबे, राजेन्द्र अवस्थी, श्याम बिहारी शर्मा, वी के दीक्षित, आर सी श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी शुक्ला, राजेश्वरी दुबे, सीमा शुक्ला, बेबी शुक्ला, मोहनी मोहानी आशा दीक्षित, बाजपेई, जयंती बाजपेई, मुन्नी अवस्थी, अनिता अवस्थी, पी के त्रिपाठी, राम प्रकाश पाण्डेय, रोजी भसीन, राम चंद्र त्रिपाठी आदि प्रमुखरूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ