कानपुर नगर। शनिवार 10मई 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज कानपुर में एलिम्को के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य निगम की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करना और आगामी वर्ष के लिए रणनीतिक कार्य योजना तैयार करना था।
बैठक में सभी विभागों में परिचालन प्रक्रियाओं के सरलीकरण और ग्राहक केन्द्रित दृष्टिकोण को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया।
सी.एम.डी प्रवीण कुमार ने सेवाओं में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायित्व, तकनीक के व्यापक उपयोग और प्रणाली आधारित कार्य संस्कृति अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में संगठनात्मक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने, बेहतर और नए सहायक उपकरणों का निर्माण, उत्पादन क्षमता,आंकड़ा-आधारित कार्यप्रणालियों को अपनाने तथा सभी विभागीय लक्ष्यों को समावेशी एवं सतत विकास की व्यापक दृष्टि से जोड़ने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वर्तमान कार्यप्रणाली और निगम द्वारा ली गई नई पहलों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए तकनीकी नवाचारों के उपयोग पर भी विशेष जोर दिया गया।
बैठक का समापन आगामी वर्ष के लिए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु एक उत्तरदायी, पारदर्शी एवं उच्च परिणाम रूपरेखा के साथ किया गया।
इस अवसर पर एलिम्को के वरिष्ठ अधिकारीगण ओं में अतुल रुस्तगी, महाप्रबंधक (वित्त, प्रशासन, सामग्री प्रबंधन एवं परियोजनाएं), अजय चौधरी, महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स) (अतिरिक्त कार्यभार), विवेक द्विवेदी, महाप्रबंधक (मार्केटिंग) शशि त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक तथा एलिम्को के देशभर में स्थित विभिन्न सहायक उत्पादन व मार्केटिंग केंद्रों के प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें