कानपुर नगर। सोमवार 05मई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रोड कटिंग के संबंध में समन्वय बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वात विद्युत आपूर्ति हेतु बिना केस्को (KESCo) की अनुमति से कोई भी विभाग किसी प्रकार की रोड कटिंग न करें संबंधित विभागों से आपसी संबंध स्थापित करने के समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि असमंजस या असहमति की स्थिति में विभागीय समन्वय अत्यंत आवश्यक है, ताकि जनसुविधाओं पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े और विकास कार्य भी समयबद्ध रूप से संपन्न हो सकें।
जिलाधिकारी ने सभी खुदाई/उत्खनन से संबंधित विभागों एवं एजेंसियां किसी भी प्रकार की खनन गतिविधि आरंभ करने से पूर्व CBuD ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से रोड कटिंग की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही कार्य प्रारंभ किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि BSNL से संबंधित किसी भी प्रकार की रोड कटिंग की सूचना हेतु श्री विकास वर्मा – 9450932666 से संपर्क करें। साथ जी KESCo से संबंधित रोड कटिंग की परमिशन अथवा किसी प्रकार की यूटिलिटी शिफ्टिंग के संबंध में समस्त विभाग लिए रवि श्रीवास्तव – 9151895665 से संपर्क करें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग रोड कटिंग से संबंधित परमिशन प्रत्येक स्थिति में एक सप्ताह के भीतर प्रदान करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी डॉ राकेश कुमार, केस्को, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, जल निगम, बीएसएनएल, मैट्रो इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें