Customised Ads
जनता महाविद्यालय अजीतमल में एन सी सी कैडेट के द्वारा किया गया मॉक ड्रिल

कानपुर नगर। बुधवार 07मई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की दसमी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज महाविद्यालय अजीतमल में एन सी सी कैडेट के द्वारा मॉक ड्रिल करके छात्र छात्राओं को आपातकालीन स्थिति या आपदा की तैयारी के लिए आयोजित किया गया। 

इसमें सुरक्षा, बचाव और अन्य आपातकालीन प्रक्रियाओं का अभ्यास किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके लोग और सुरक्षा बल सही तरीके से प्रतिक्रिया कर सके। 

मांक ड्रिल आमतौर पर कोई वास्तविक खतरे के बिना सुरक्षित रहा जा सके।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ए के शर्मा उप प्राचार्य प्रो उपेन्द्र कुमार त्रिपाठी प्रो योगेश बाबू दीक्षित, एन सी सी प्रभारी डा योगेश कुमार साहू , एन एन एस प्रभारी डा पदम नारायण पांडेय, डॉ उमाकांत मिश्रा,प्रो वीरेश सिंह भदवारिया, आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री चित्रांशु एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं ने अभ्यास सत्र सहभागिता किया।

टिप्पणियाँ