Customised Ads
छात्राओं ने विस्टाडोम ट्रेन से किया दुधवा और कतर्निया का शैक्षिक भ्रमण

ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की अनूठी पहल, लखनऊ की बेटियों ने प्रकृतिक सम्पदा को करीब से देखा-जयवीर सिंह

लखनऊ। रविवार 04मई 2025 (सूत्र/सूवि/पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने और युवाओं को ईको पर्यटन के प्रति जागरूक करने की दिशा में एक अभिनव पहल की गई है।

इसके तहत रविवार को लखनऊ की छात्राओं को एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर दुधवा टाइगर रिज़र्व और कतर्निया घाट भेजा गया। यह यात्रा अत्याधुनिक विस्टाडोम ट्रेन से कराई गई, जो स्वयं में ही एक अनूठा अनुभव था।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि इस शैक्षिक यात्रा में लखनऊ के एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल हुईं, जो युवा टूरिज्म क्लब की सदस्य हैं। यात्रा की शुरुआत बिछिया स्टेशन से हुई और समापन मैलानी में किया गया। रास्ते भर छात्राओं ने प्रकृति की मनोरम छवियों को देखा, जंगलों की जैव विविधता को निहारा और वन्यजीव संरक्षण के महत्व को समझा। इस दौरान छात्राओं को दुधवा और कतर्निया के समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र, बाघों, दलदली बारहसिंगा, गैंडों और दुर्लभ पक्षियों की जानकारी दी गई। छात्राएं जंगल की शांति और प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत दिखीं।

श्री सिंह ने बताया कि यात्रा में देशभर के प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स भी शामिल हुए, जो ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की ओर से आयोजित फैम ट्रिप के तहत पहुंचे थे। उन्होंने अनुभव साझा किए और प्राकृतिक स्थलों को डिजिटल मंचों के जरिए वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ