Customised Ads
कक्षा पांच में विद्यालय टॉपर छात्रा को समाज सेवी ने दी साइकिल

अजीतमल औरैया। गुरुवार 08मई 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की एकादशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। विकास खंड अजीतमल के ग्राम पंचायत ग्राम अमावता श्री जन सहयोगी बाल विद्या मंदिर में पढ़ने वाली छात्रा अनन्या सिंह सेंगर पुत्री रविंद्र कुमार सिंह सिंगर उर्फ़ चिंटू पुत्र ओम प्रकाश सिंह सेंगर रिटायर अध्यापक जन सहयोग इंटर कॉलेज अमावता को समाज सेवी पिंटू सेंगर ने स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मान स्वरूप एक साइकिल उपहार में दी। 

इस अवसर पर उन्होंने अनन्या को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आशीर्वाद दिया कि वह ऐसे ही निरंतर प्रगति करती रहें तथा अन्य सभी उत्तीर्ण बालक बालिकाओं को पेन एवं कॉपी भी भेट की।

बच्ची अनन्या सिंह सेंगर को भविष्य में अपनी पढ़ाई पूर्ण कर IAS अधिकारी बनने की इच्छा रखी हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी मनोकामना पूर्ण करें और उन्हें जीवन में ऊंचाइयों पर पहुंचाएं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवदान सिंह सेंगर, वरिष्ठ अध्यापक सुरेंद्र सिंह सेंगर, अध्यापिका पूजा, प्रिंसी, कीर्ति, रीना आदि ने भी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

टिप्पणियाँ