कानपुर नगर। शनिवार 10मई 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज मातृ दिवस का उत्सव श्री बालाजी विद्या निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल, मौनीघाट, आज़ाद नगर में बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस पर्व पर बच्चों ने सहभागिता कर प्रसन्नता का अनुभव किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री व अविरल अग्निहोत्री रहे। प्रधानाचार्या एवं शिक्षाकाओ ने अतिथियों व माताओं का स्वागत किया।
मातृ दिवस पर्व की जानकारी प्राचार्य ने बच्चों को दी वहीं पर मुख्य अतिथियों ने बच्चों और माता का उत्साहवर्धन किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य व कविताएं प्रस्तुत कीं। भाग लेने वाली माताओं में वीना शुक्ला, विनिता निषाद, सीमा शुक्ला, सुधा, रितु, संतोषी, कविता, राधा, वीणा, विनिता निशा आदि और भी माताएं शामिल रहीं। सभी ने आयोजन की सराहना की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें