Customised Ads
रंगमंच कार्यशाला का आयोजन

कानपुर नगर। गुरुवार 01मई 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। महिला सशक्तिकरण की श्रृंखला में शहर में नई संस्था" सेकंड इनिंग वुमेन थिएटर"की शुरुआत महिला रंगकर्मियों द्वारा की गई। 

राधे अपार्टमेंट, स्वरूप नगर स्थित कार्यालय में श्रीमती रुपीना मिश्रा व अन्नू आर गोयल के नेतृत्व में इसकी पहली वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें लगभग 15 महिलाओं ने भाग लिया जो विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी है। गुरुवार के शुभ दिन में कार्यशाला का प्रारंभ ओम की ध्वनि के साथ, भगवान को प्रसाद चढा कर किया गया। वर्कशॉप में संस्था का स्टीकर लॉन्च किया गया तथा आगामी 11 मई को होने वाले नाटक की रीडिंग की गई। पात्रों का चयन उनकी योग्यता अनुसार हुआ तथा रंगमंच कार्यशाला की उपयोगिता का महत्व सदस्यों को बताया गया। रंगमंच वह कला है जो आपके व्यक्तित्व को निखारती है ,आप में आत्मविश्वास पैदा करती है, तथा समाज को संदेश देने का एक माध्यम रंगमंच भी है। 

मीना मेहरोत्रा, सुमन निगम, बसंती गुप्ता, दीपा डालमिया, सरिता द्विवेदी, सुनीता वार्ष्णेय, कविता टंडन आदि ने कार्यशाला में उत्साह के साथ भाग लिया।

टिप्पणियाँ