कानपुर नगर। गुरुवार 08मई 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की एकादशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। श्री ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर का 12 वा वार्षिकोत्सव पर श्री मद् भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ नौबस्ता स्थित आवास विकास हंसपुरम में आचार्य पं सुभाष चन्द्र जी महाराज के द्वारा पूजन कर किया गया।
इस अवसर पर आचार्य पं सुभाष चन्द्र जी महाराज ने बताया कि आज विशाल कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से क्षेत्र में निकाली गई जिसमें हजारों महिला श्रद्धालुओं ने सर पर कलश रख परिक्रमा की।
आचार्य जी के अनुसार 9 मई को वेदी पूजन तथा कथा प्रारम्भ होगी। तथा 14 मई को ब्राह्मण बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार प्रातः काल से प्रारम्भ होगा। कथा समापन व्यास पूजन एवं फूलों की होली 15 मई को 16 मई को सभी देवताओं का पूजन श्रृंगार हवन एवं विशाल भंडारा आयोजित होगा। 16 मई साय काल से सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ किया जाएगा। संबोधन में आचार्य पं सुभाष चंद्र जी महाराज ने कहा कि मंदिर प्रांगण में विराजमान श्री ग्यारह मुखी हनुमान जी के दर्शन मात्र से मनुष्य के सभी कष्टों का निवारण हो जाता है। कथा यजमान पुष्पेंद्र त्रिवेदी सुशीला त्रिवेदी ने बताया कि आस्था विश्वास का प्रतीक ग्यारह मुखी हनुमान मंदिर वह जबसे आए कभी भी किसी कष्टों से उनका सामना ना हुआ।
यात्रा मे मुख्य रूप से कपिल सिंह श्वेता सिंह आकर्षण गुप्ता शारदा गुप्ता श्रवण तिवारी अजय अग्रवाल धर्मेंद्र सिंह बबलू तिवारी डॉ एस एन द्विवेदी विवेक मिश्रा मुक्तेश बंसल भावना अग्रवाल भाजपा जिला कोषाध्यक्ष शिवम मिश्रा नवीन तिवारी केके बाजपेई संजय दिनेश मोदी केके मिश्रा पूनम श्रीवास्तव दिनेश तिवारी अमन हेमंत श्रीवास्तव यशराज सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें