कानपुर नगर। रविवार 11मई 2025 (संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी, ग्रीष्म ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय ने गोविंद नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं महापुरुषों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और इस सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर समरदीप पांडेय व उनके डॉक्टरों की टीम को माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस आयोजन के सहयोगी ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी पंडित अमरदीप पांडेय ने स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टरों और स्वास्थ्य परीक्षण कराने आए लोगों का आभार व्यक्त किया।
समरदीप पांडेय का सहयोग नेत्र रोग देख रहे डॉक्टर गोविंद वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे के निषाद थेरेपी की डॉक्टर सोनी उत्तम केयर पैथोलॉजी के डॉक्टर आलोक ने कुल 138 लोगों का परीक्षण किया। डॉक्टर समरदीप पांडेय वह उनके सहयोगि टीम समय-समय पर इसी तरीके से निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर गरीब निर्धन अशिक्षित मजबूर और असहाय लोगों की सेवा करते रहते है।
इस आयोजन में मुख्य रूप से अंकित त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह अनिल त्रिपाठी राजेश श्रीवास्तव, समाजसेवी अक्षय मिश्रा प्रकाश वीर आर्य किसान मोर्चा जिला मंत्री धर्मेंद्र राय मंडल अध्यक्ष जसपाल भगत किसान मोर्चा वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी भारीसंख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।
addComments
एक टिप्पणी भेजें