अजीतमल औरैया। शुक्रवार 11अप्रैल 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, चैत्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी (नव वर्ष प्रारंभ), बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टड़वा विकू निवासी अंशुल कुशवाहा सेक्टर अध्यक्ष के आवास पर राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने सरकार के 8 वर्ष पूर्व होने पर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियो के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्ष पार्टी में जड़ और तने का काम करती है। मुख्य अतिथि ने कहा कि हम प्रत्येक कार्यकर्ता की साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी को जिला अध्यक्ष डॉक्टर सर्वेश कठेरिया, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर, विशाल शुक्ला जिला महामंत्री युवा मोर्चा, उत्तम राजपूत जिला मंत्री सभी बूथ अध्यक्ष मौजूद रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें