कानपुर नगर। सोमवार 28अप्रैल 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। संरक्षण परिवार, सदैव अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में अग्रसर रहा है। इसी क्रम में नवाब गंज, स्थित डिप्टी श्याम लाल, कुमार राम मंदिर में संरक्षण प्रमुख अन्नू आर गोयल ने अपने सदस्यों के साथ पहलगाम में, धर्म की पहचान कर आतंकी हमले में दिवंगत हुए भारतीयों को नम आंखों व रुंधे हुए गले से श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की।
पहलगाम में हुए टार्गेट कीलिंग पर ओम शांति के जाप व ध्यान लगाकर सभी ने, उन परिवारों के दु:ख को अनुभव किया। ऐसी घटनाओं से समाज में मानवता की भावना समाप्ति की ओर जा रही है।
SIWT से रुपीना मिश्रा तथा संरक्षण परिवार से सरिता द्विवेदी ने प्रशासन व नागरिकों से शांति व अमन की अपील की। उपस्थित सदस्यों में अरुणा गर्ग, मीना मेहरोत्रा, सरिता वार्ष्णेय, रीता राय ,शशि चतुर्वेदी, ममता रस्तोगी व पुष्कर मिश्रा आदि ने पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की।
addComments
एक टिप्पणी भेजें