Customised Ads
किसान दिवस का आयोजन तहसील अजीतमल संगम सभागार में

अजीतमल औरैया। बुधवार 16अप्रैल 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तदुपरि चतुर्थी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। उप जिलाधिकारी अजीतमल हरिश्चंद्र की अध्यक्षता में तहसील स्थित संगम सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस पर आए किसानों की समस्याओं को सुना गया।

किसान यूनियन पदाधिकारी ने किसानों को हो रही असुविधा पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने हेतु आग्रह किया।

किसानों को समय से पानी, बिजली, खाद बीज आदि प्रकार की वस्तुओं को मुहैया कराए। किसानों की प्रमुख समस्या आवारा गोवंश से निजात दिलाने की है जिस पर सरकार विफल साबित हो रही है। इस मौके पर तहसीलदार अविनाश कुमार, विमलेश कुमार डॉ भानु प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार विजय सिंह, अनिरुद्ध कुमार, डी पी मित्तल, संजीव गौतम आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ