Customised Ads
उपचार के अंतराल में लाइनमैन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

अयाना औरैया। मंगलवार 15अप्रैल 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की तृतीया, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।
अयाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाजपुर में विद्युत का कार्य कर रहे लाइनमैन की इलाज के दौरान मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 2 दिन पूर्व विद्युत की चपेट में आने से लाइन मैन सुरजीत उर्फ पिंकी पुत्र राम बिहारी उम्र करीब 35 वर्ष निवासी मुड़ी पन्नर आनेपुर फीडर से कार्य करते थे। पिंकी के 2 बच्चे हैं जिसमें एक पुत्र करीब 7 वर्ष व एक पुत्री उम्र करीब 4 वर्ष है।

ड्यूटी के काल खंड में विद्युत की चपेट में आ जाने से लाइन मैन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालात को देखते हुए सैफई रेफर कर दिया था जिसमें इलाज के दौरान लाइन मैन की मौत हो गई परिजनों में कोहराम मच गया है।

टिप्पणियाँ