Customised Ads
विधायक महेश त्रिवेदी के निवास पर लगाया डॉ समरदीप पांडेय ने निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

कानपुर नगर। मंगलवार 22अप्रैल 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की नवमी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।  आज मिथिलेश क्लिनिक के संचालक जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडे ने विधायक महेश त्रिवेदी के निज निवास पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक महेश त्रिवेदी ने महापुरुषों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की विधायक महेश त्रिवेदी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 

मुख्य रूप से डॉक्टर समरदीप पांडे का सहयोग विधायक महेश त्रिवेदी ने किया डाक्टर समरदीप पांडेय उनके सहयोगी टीम ने उच्च रक्तचाप मधुमेह अस्थमा वायरल फीवर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया शिविर में विधायक महेश त्रिवेदी ने इस सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टरों की टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

विधायक महेश त्रिवेदी ने अंग वस्त्र पहनाकर कर ‌किया स्वागत

विधायक महेश त्रिवेदी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर । शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया इस आयोजन में मुख्य रूप से डॉक्टर समरदीप पांडेय का सहयोग नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह डॉक्टर सोनी उत्तम स्वास्थ्य केयर पैथोलॉजी के डॉक्टर आलोक ने किया परीक्षण में मरीजों की संख्या 228 रही। डॉक्टर समरदीप पांडेय वह उनके सहयोगी टीम समय-समय पर इसी तरीके की निशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित ‌कर गरीब निर्धन अशिक्षित मजबूर असहाय लोगों की सेवा करते रहते हैं। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, निराला नगर मंडल अध्यक्ष विनीत दुबे, किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी वार्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, विनय मालवी, स्नेहा आईटीआई की प्रिंसिपल स्नेहा सचान, डॉ आकाश सिंह, भारी संख्या में किदवई नगर विधानसभा के क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। 

टिप्पणियाँ