Customised Ads
पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए महापौर से मिले संरक्षण परिवार के सदस्यों

कानपुर नगर। मंगलवार 22अप्रैल 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की नवमी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। संरक्षण परिवार के सदस्यों ने महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी से पृथ्वी दिवस के अवसर पर भेंट की। संरक्षण परिवार द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लिया गया।

संरक्षण प्रमुख अन्नू गोयल व वरिष्ठ सदस्य मीना मेहरोत्रा ने महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे जी को परंपरा अनुसार पौधा प्रदान किया तथा उन्हें संरक्षण का हस्त निर्मित बैच लगाकर सम्मानित किया। यह औपचारिक भेंट महापौर जी के साथ SIWT तथा संरक्षण परिवार के आगामी संयुक्त कार्यक्रमों को लेकर थी।

महापौर जी ने आने वाले मातृ दिवस पर स्वयं की उपस्थिति की स्वीकृति दी। उन्होंने कार्यक्रमों को प्रमिला सभागार में करने का भी सुझाव दिया।

टिप्पणियाँ