Customised Ads
दिनेश अवस्थी के सहयोग से मकड़ीखेडा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कानपुर नगर। रविवार 20अप्रैल 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मार्तण्ड धाम मन्दिर के संस्थापक पं. दिनेश अवस्थी के सहयोग से मकड़ीखेडा स्थित डी एन यू चश्मा घर में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में डा.जवाहर लाल रोहतगी चिकित्सालय के चिकित्सक दल द्वारा सेवाएं दी गई।

इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ प्रशांत शर्मा, डॉ प्रतिभा, डॉ योगेश देवराज, डॉ सोमू शर्मा, डॉ पीयूष द्विवेदी, डॉ ए.पी. मणि डॉ सौरभ, डॉ हिमांशु, डॉ क्रिस जायसवाल, डॉ नैन्सी वर्मा, शीतल द्विवेदी, डॉ आनन्द द्वारा आंख, नाक, कान, गला, हड्डी, दांत,रक्तचाप और मधुमेह से ग्रसित रोगियों का परीक्षण किया गया और उनको जरूरत के अनुसार दवाइयां भी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य परीक्षण में आंख, दांत, हड्डी रक्तचाप और मधुमेह से ग्रसित रोगियों की संख्या बहुताधिक रही। डॉ उत्कर्ष अवस्थी, डॉ आर. के. सिंह के दिशा निर्देश में चलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सह संघचालक देवकरन जी, सुरेश तिवारी, ननकू प्रसाद शर्मा, शंकर बख्श सिंह ने अपना योगदान दिया।

टिप्पणियाँ