कानपुर नगर। शुक्रवार 18अप्रैल 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की पंचमी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज नवीन सभागार, सरसैया घाट में आगामी 24 अप्रैल को मा. प्रधानमंत्री के दौरे व विशाल जनसभा की दृष्टिगत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
बैठक के काल खंड में जिलाधिकारी ने मा. प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा, जिला प्रशासन के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करके कार्यक्रम को सफल बनाएं।
साथ ही, उन्होंने निर्देश दिए कि जिन अधिकारियों को, जो दायित्व दिए गए हैं, उसका बखूबी निर्वहन करें। इस दौरान किसी भी अधिकारी द्वारा की गई कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी रविवार को मा. मुख्यमंत्री जी के जनपद दौरे के दृष्टिगत भी संबंधित अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आम जनमानस की भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम के निर्देश दिए। साथ ही, किसी आगंतुक को किसी प्रकार की समस्या ना हो, इस संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसके अलावा, उनके द्वारा अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व मीडिया के बीच परस्पर समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जिससे कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिदत्त नेमी, एडीएम सिटी डॉ राजेश कुमार, एडीएम न्यायिक चंद्रशेखर, एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, ए सी एम प्रथम राजेश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जयसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें