Customised Ads
सुंदरकांड और कन्या पूजन कर किया इंग्लिश मीडियम स्कूल "बालाजी विद्या निकेतन" का शुभारंभ

कानपुर नगर। बुधवार 16अप्रैल 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की तृतीया तदुपरि चतुर्थी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर।
बालाजी विद्या निकेतन (इंग्लिश मीडियम) मौनी घाट के शुभारंभ के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन, कन्या पूजन, आचार्यों ने पूरे विधि विधान पूर्वक संपन्न कराया।

विद्यालय प्रबंधक स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री (गोपाल भैया) ने 101 कन्याओं का कन्या पूजन विधि विधान पूर्वक करवाया।

सुंदरकांड का भावपूर्ण संगीत में सुंदरकांड से बालाजी विद्या निकेतन गूंज उठा। समस्त आचार्यगण के वेद मत्रों की ध्वनि से पूरा विद्यालय सनातनी भव्यता एवं सकारात्मक ऊर्जा से भाव विभोर हो गया। विद्यालय प्रबंधक स्वयं प्रकाश अग्निहोत्री (गोपाल भैया) उपप्रबंधक अविरल अग्निहोत्री ने पूरे विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया। कार्यक्रम पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। बाला जी विद्या निकेतन मौनी घाट एवं बाल विद्यालय समस्त शिक्षण संस्थान के समस्त स्टाफ के समस्त लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ