कानपुर नगर। शनिवार 12अप्रैल 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, चैत्र मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा (नव वर्ष प्रारंभ), बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान, एमडीएम, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जल जीवन मिशन, पी0 एम0 सूर्य घर योजना, लोक निर्माण विभाग समेत आदि अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने पी0डी0डी0आर0डी0ए0 को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि ई ग्रेड, डी, सी ग्रेड तथा बी ग्रेड लाने वाले सभी विभागों की वजह से जिले की रैंकिंग में प्रभाव पढ़ रहा है, उन समस्त विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
साथ ही, यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद में निर्माणाधीन 35 ऐसे परियोजनाएं, जो समय सीमा बीत जाने के बाद भी विलंब से चल रही है, उन सभी 35 विलंब से पूर्ण होने वाली परियोजनाओं की कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सभी विभाग अपने -अपने प्रमुख सचिव को पत्र लिखना सुनिश्चित करें। बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर खंड विकास अधिकारी पतारा श्री यशवीर सिंह का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पतारा ब्लॉक की खराब होने के कारण जनपद को रैंक ई आने पर खंड विकास अधिकारी पतारा का वेतन रोकते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
डीएम ने इन्हे भी कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कई जिला स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिनके द्वारा लाभार्थीपरक योजनाओं में लापरवाही बरती गई थी।
परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 पी0 एन0 दीक्षित, उपायुक्त स्वत:रोजगार श्री गजेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुरजीत सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण एम0के0 सिंह, अधिशासी, लोकनर्माण विभाग, अनूप मिश्रा, उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण परीक्षा आकलन की समीक्षा करते हुए यह पाया कि उक्त योजना में जिले की रैंकिंग डी आई है, जिस कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा भविष्य में रैंकिंग सुधार हेतु उचित प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल योजना में जिले की रैंकिंग 'बी' आने के कारण अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को कारण बताओं नोटिस करने के निर्देश देते कहा कि दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष योजना को पूर्ण करने में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान यह पाया कि उक्त योजना में मार्च माह की रैंकिंग 'ई' ग्रेड आई है, जिसके दृष्टिगत भीतरगांव, पतारा तथा घाटमपुर ब्लॉक में निर्माण प्रगति बहुत धीमी हुई है, जिसमें सबसे कम प्रगति पतारा ब्लॉक में हुई है, जिसके कारण मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जिले की रैंकिंग 'ई' आई है, इस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी, पतारा का वेतन रोकते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान यह पाया कि जनपद में 35 ऐसी परियोजनाएं चल रही है, जो अपने निर्धारित समय से पूर्ण हो जाने के बाद भी विलंब से चल रही है, जिसके कारण जिले की रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ता है , इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके विभाग की जो भी परियोजनाएं समय सीमा पूर्णहो जाने के बाद भी चल रही है, ऐसी समस्त परियोजनाओं के विलंब के संबंध में उनके द्वारा अपने अपने प्रमुख सचिव को कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिए गए
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए,जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें