Customised Ads
जनमानस को बीएसएनएल ने लगभग 70 फ़ीट गहराई पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन एवं सुरंग में संचार सेवाएं उपलब्ध कराई

कानपुर नगर। सोमवार 28अप्रैल 2025 (सूत्र/संवाददाता) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। आज  एडवांस कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम (ACES) द्वारा कानपुर मेट्रो रेल की ओर से बीएसएनएल कानपुर के साथ भूमिगत मेट्रो स्टेशनों एवं सुरंग में मोबाइल बी. टी एस. लगाने के सम्बन्ध में अनुबंध किया गया। 

इस अनुबंध मे बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक प्रभांश यादव एवं Mls ACES के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहम्मद मजहर द्वारा हस्ताक्षर किये गए।

सहायक महाप्रबधक (जनसम्पर्क) ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा आम जनमानस को लगभग 70 फ़ीट गहराई पर भूमिगत मेट्रो स्टेशन एवं सुरंग में संचार सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन अनिल वैश, उप महाप्रबंधक सुनील कुमार पाठक, अभिषेक राठौर (एजीएम) , कंचन सक्सेना (आई एफ ए) एवं वीरन्द्र कुमार दृविवेदी (ए जीएम) एवं रीन्द्र कुमार मिश्रा (विशेष कार्यधिकारी) आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ