Customised Ads
अजीतमल तहसील में मिशन समाधान के अवसर पर कुल 47 शिकायते...

अजीतमल, औरैया। शनिवार 19अप्रैल 2025 (सूत्र/दीपक अवस्थी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की षष्ठी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। अजीतमल तहसील संगम सभागार में तहसील दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी हरिश्चंद्र और क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

जिसमें अधिकतर शिकायते राजस्व विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। शिकायत कर्ता आशा देवी पत्नी सुखवेद्र सिंह निवासी ग्राम हालेपुर अजीतमल ने अपने पति और भाई पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे पति के इशारों पर मेरे भाई हरि सिंह द्वारा रात्रि करीब दस बजकर तीस मिनट पर मारपीट कर जेवर ब्रजबाला, मंगल सूत्र और 3 अंगूठी लेकर फरार हो गया। उपजिलाधिकारी ने कोतवाली प्रभारी अजीतमल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित कर दिया। शिकायत कर्ता भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए अपने व अपने भाइयों के रुकी हुई सम्मान निधि सुचारू रूप से बहाल कराए जाने की अपील की है। और सोलर चक्की लगवाने के लिए गुहार लगाई। 

इस अवसर पर तहसीलदार अविनाश कुमार, नायब तहसीलदार प्रतिभा पाल, खंड विकास अधिकारी अतुल यादव, सीडीपीओ अजीतमल छाया देवी, जंगी सिंह वन दरोगा, नरेंद्र बाबू नगर पंचायत बाबरपुर, समस्त लेखपाल व कानूंगो, राजकुमार सिंह निरीक्षक थाना अजीतमल और अवनीश कुमार उप निरीक्षक अयाना पुलिस आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ