Customised Ads
24 अप्रैल को जनपद वासियों को 16 किलोमीटर मेट्रो कनेक्टिविटी का मिलेगा लाभ, शेष 16 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का संचालन जल्द होगा आरम्भ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

हजारों करोड़ की परियोजनाओं से कानपुर व प्रदेश को मिलेगी गति

कानपुर नगर। रविवार 20अप्रैल 2025 (सूत्र/सूवि /पीआईबी) सूर्य उत्तरायण, बैशाख मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी, बसंत ऋतु २०८२ कालयुक्त नाम संवत्सर। मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आज कमेटी हाल, चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में 24 अप्रैल को मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जनपद दौरे के दृष्टिगत अधिकारियों संग तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।

मा. मुख्यमंत्री ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

समीक्षा बैठक में 24 अप्रैल को मा. प्रधानमंत्री जी के दौरे को देखते हुए मा. मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के बीच के मार्ग को ठीक करें, झाड़ी इत्यादि को साफ किया जाए और जरूरत पड़े तो इंटरलॉकिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाए। सभा स्थल पर जगह-जगह स्क्रीन लगाया जाए, ताकि लोगों को कार्यक्रम को स्पष्ट रूप से देखने में आसानी हो। सभा स्थल पर बनाए गए 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्यकर्ताओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए, जिससे आम जनमानस व लाभार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ये पार्टी कार्यकर्ता विशिष्ट लोगों के भाषण के समापन तक पब्लिक का सपोर्ट करें। सभा स्थल एवं पार्किंग स्थल पर शुद्ध पेयजल, गुड़, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने लाभार्थियों को आवागमन हेतु बसों इत्यादि की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि कम से कम 800 बस के द्वारा लोगों को सभा स्थल तक लाया जाए। 

इसमे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। सड़क पर आनायास पार्किंग न हो, जिससे लोगों को जाम इत्यादि से लोगों को रूबरू न होना पड़े। पार्किंग व्यवस्था हर हाल में उत्तम हो ताकि नगर वासियों को भी किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रधानमंत्री जी के आगमन तक जनपद में पार्टी संगठन, जनप्रतिनिधियों और नगर निगम के द्वारा स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जाए, जिसके अंतर्गत प्लास्टिक फ्री वातावरण, कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था, गंदगी से निजात दिलाकर कानपुर को स्वच्छ व सुंदर दिखाई देने में योगदान दिया जाए।

मा. मुख्यमंत्री ने जनपद वासियों को मिल रही हजारों करोड़ों रुपए की सौगात के लिए उन्हें उन्हें बधाई दी। उन्होंने नगर वासियों से कहा, अभी मेट्रो के सेकंड फेज का कार्य पूर्ण हुआ है, जिसके माध्यम से अब तक कानपुर नगर वासियों को कुल 16 किलोमीटर की मेट्रो सुविधा का लाभ दिया जा रहा है। आगामी कुछ दिनों में शेष 16 किलोमीटर की मेट्रो लाइन भी प्रारंभ की जाएगी, जिससे नगर वासियों को जाम से निजात के साथ-साथ सुगम व सुरक्षित यात्रा का लाभ मिल सकेगा।

वहीं, समीक्षा बैठक के दौरान मा. मुख्यमंत्री जी के समक्ष जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह वह पुलिस आयुक्त अखिल कुमार द्वारा 24 अप्रैल की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया गया कि आगामी 24 तारीख को मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा ₹20,656 करोड़ की 11 विकास परियोजनाओं में से तीन प्रमुख परियोजनाओं यथा - 9,338 करोड़ रूपये की 1,000 हेक्टेयर में विस्तृत 1x660 मेगावाट की घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना, 8,305 करोड़ की 80 हेक्टेयर में विस्तृत 1x660 मेगावाट की पनकी तापीय विस्तार परियोजना और चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक 7 किमी विस्तृत 2,120 करोड़ की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना इत्यादि परियोजनाएं कानपुर व राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी।

लोकार्पित/शिलान्यास होने वाली अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाएं

24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा बिनगवां में 40 एम.एल.डी. क्षमता का टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट किदवईनगर में मौरंग मंडी के पास, 100 बेड का चिकित्सालय भवन पनकी रोड पर, पनकी धाम क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु, पनकी पॉवर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी सेतु, जी.टी. मार्ग टाँस-नर्वल-अखरी-कुढ़नी के शेष भाग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 में 132 के. वी. विद्युत उपकेंद्र एवं संबंधित लाइन ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-10 में 132 के. वी. विद्युत उपकेंद्र एवं संबंधित लाइन,यीडा के सेक्टर-28 में 220 केवी का विद्युत उपकेंद्र एवं संबंधित लाइन इत्यादि अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।

24 अप्रैल को ये विशिष्टजन भी करेंगे शिरकत

मा. प्रधानमंत्री जी की जनसभा एवं शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, चौधरी भूपेन्द्र सिंह मा० प्रदेश अध्यक्ष, केशव प्रसाद मौर्य जी मा० उपमुख्यमंत्री, बृजेश पाठक जी मा० उपमुख्यमंत्री, सतीश महाना विधानसभा अध्यक्ष, प्रकाश पाल क्षेत्रीय अध्यक्ष, मा० अनूप गुप्ता जी मा० प्रदेश महामंत्री / क्षेत्रीय प्रभारी / एमएलसी,योगेन्द्र उपाध्याय जी मा० प्रभारी मंत्री, रमेश अवस्थी जी मा० सांसद, कानपुर नगर देवेन्द्र सिंह भोले मा० सांसद, अकबरपुर अशोक रावतमा० सांसद, मिश्रिख आदि विशिष्टजन मौजूद रहेंगे।

टिप्पणियाँ